CG JOB: आंगनबाड़ी में 39 पदों पर हो रही भर्ती

   



 गरियाबंद । एकीकृत बाल विकास परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी के रिक्त पदों में भर्ती के लिए मंगाये गये आवेदन के परीक्षण उपरांत अनंतिम योग्यता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। योग्यता सूची में दावा आपत्ति आमंत्रित की गई है। दावा आपत्ति 21 अप्रैल तक कार्यालयीन समय में कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना मैनपुर में प्रस्तुत कर सकते हैं।

परियोजना अधिकारी मैनपुर ने बताया कि परियोजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 09 एवं आंगनबाड़ी सहायिका के 39 रिक्त पदो की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसका अंनतिम योग्यता सूची प्रकाशित कर दिया गया है। उक्त अंनतिम योग्यता सूची में किसी को दावा आपत्ति करना हो, तो वह निर्धारित तिथि तक कार्यालय में आकर अपना दावा आपत्ति कर सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय पश्चात किये गये दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post