कलेक्टर ने शत प्रतिशत लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश

   


छत्तीसगढ़ के बालोद में कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जिला कार्यालय स्थित अपने कक्ष से वर्चुअल बैठक लेकर आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को आगामी 20 अप्रैल तक जिले के शत प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश भी दिए। जिससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। शर्मा ने कार्य के प्रगति की विकासखण्डवार समीक्षा करते हुए खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा आयुष्मान कार्ड के नोडल अधिकारी को कार्य की सतत् माॅनिटरिंग करने तथा निर्धारित समयावधि तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए  

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. उईके, खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post