रायपुर : दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम निकुम में आयोजित स्व. दाऊ रामचंद्र देशमुख प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत महोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए

      


दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम निकुम में आयोजित स्व. दाऊ रामचंद्र देशमुख प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत महोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसान अन्नदाता के रूप में जाने जाते हैं, छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक समर्थन मूल्य है।

हमने धान खरीदी की सीमा बढ़ाकर 15 से बढ़ाकर 20 क्विंटल किया गया। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कर रहे हैं।

राज्य की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। सुझाव मिला है कि नाचा समितियों का आर्थिक सुधार कैसे होगा, यह विचारणीय है।

उन्होंने इस अवसर पर "चेत करो तन के" पुस्तक का विमोचन भी किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post