9 अप्रैल को इफ्तार पार्टी में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल

    


रायपुर। कांग्रेस के मुस्लिम नेताओं ने इफ्तार दावतो की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं भाजपा की ओर से फिलहाल अभी इंतजार रहेगा। कांग्रेस की ओर से महापौर एजाज ढेबर ने 9 अप्रैल को सुभाष स्टेडियम में इफ्तार रखा है। इस इफ्तार में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होंगे।इसे लेकर ढेबर ने बैठक की। बैठक में इंतजाम की जिम्मेदारियां बांटी गई साथ ही सुभाष स्टेडियम इफ्तार स्थल का निरीक्षण भी किया। सलाम रिजवी, इदरीश गांधी रायपुर शहर के ब्लॉक अध्यक्ष माधव साहू,सहदेव व्यवहार, नवीन चंद्राकर ,प्रशांत टेंगडी, सुमित दास, दीपा बग्गा , अशोक ठाकुर ,संजय सोनी ,देव कुमार, पार्षद समीर अख्तर , कामरान अंसारी , सहदेव व्यवहार , एल्डरमैन अफरोज अंजुम, शमशुल हसन मुस्लिम समाज के नेता व कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post