आज आरंग दौरे पर रहेंगे CM बघेल

  


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज आरंग विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. आरंग विधानसभा क्षेत्र के भानसोज और समोदा में भेंट मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 11.10 बजे राजधानी के फुंडहर स्थित वर्किंग वुमेंस हॉस्टल पहुंचकर राष्ट्रीय एकता सद्भावना युवा शिविर में शामिल होंगे.इसके बाद मुख्यमंत्री सुबह 11.55 बजे रायपुर से आरंग के लिए रवाना होंगे. दोपहर 12.15 बजे आरंग के ग्राम भानसोज में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 1.55 बजे ग्राम समोदा के लिए मुख्यमंत्री रवाना होंगे.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री दोपहर 2.35 बजे ग्राम समोदा में भेंट मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री शाम 4.15 बजे हेलीकॉप्टर से आरंग के शंकर राइस मिल पहुंचेंगे. इंदिरा चौक लोकार्पण एवं मूर्ति अनावरण, स्वामी आत्मानंद स्कूल का अवलोकन और बाबा बागेश्वरनाथ महादेव मंदिर दर्शन करेंगे.

इसके बाद शाम 4.55 बजे आरंग के रेस्ट हाऊस में मुख्यमंत्री विभिन्न जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे और शाम 6.55 बजे अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे. शाम 7.30 बजे रायपुर के निजी होटल में छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Post a Comment

Previous Post Next Post