राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 12 फरवरी को

      


छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2022 रविवार 12 फरवरी 2023 को आयोजित है। जिले के निर्धारित 24 परीक्षा केन्द्रों में यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। जिसमें पहली पाली सुबह 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक जनरल स्टडी का पर्चा होगा। दूसरी पाली में अपराह्न 3ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक एप्टीट्यूड का पर्चा आयोजित किया जाएगा। पीएससी में इस बार 6151 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर ने परीक्षा के सुचारू एवं निर्विघ्न रूप से संचालन के लिए नोडल अधिकारी सहायक के रूप में कार्य करने हेतु पूर्व में जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती मधु साहू को सहायक परीक्षा प्रभारी नियुक्त किया गया था। जिसमें आंशिक संसोधन करते हुए वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर सुश्री नेहा भेड़िया को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post