राजनीति

राजनीति (166)

रायपुर। कांग्रेस भवन में आज प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा से मिलने प्रदेशभर से नेता पहुंचे हैं. यहां नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई है. मंत्री रवींद्र चैबे समेत कई विधायकों ने भी प्रदेश प्रभारी सैलजा से मुलाकात की. कुमारी सैलजा नेताओं से वन टू वन मुलाकात कर रही हैं. वे बंद कमरे में नेताओं से चर्चा कर रहीं है . कई दावेदार बॉयोडाटा लेकर कांग्रेस भवन पहुंचे हैं.

शेयर करे...

लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए संगठन में कई बड़े बदलाव किए हैं. पार्टी ने कई राज्यों के अध्यक्ष बदल दिए हैं. बाबूलाल मरांडी को झारखंड का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, सुनील जाखड़ को पंजाब का अध्यक्ष बनाया गया है. इनके अलावा जी किशन रेड्डी को तेलंगाना का नया पार्टी अध्यक्ष बनाया गया है. यही नहीं, डी पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश में पार्टी अध्यक्ष बनाया गया है.

फरवरी 2020 में बाबूलाल मरांडी बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्हें नेता प्रतिपक्ष भी बनाया गया था. हालांकि, अब लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्हें प्रदेश में पार्टी की कमान दे दी गई है. यानी अब वो झारखंड बीजेपी के नए अध्यक्ष होंगे. इसी प्रकार कभी कांग्रेस के बड़े नेता रहे सुनील जाखड़ को पंजाब बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है.

सबसे बड़ा उलटफेर तेलंगाना में हुआ है, जहां भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को हटा दिया है और उनकी जगह केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को जिम्मेदारी दी गई है. बंदी संजय कुमार जमीन पर काफी सक्रिय थे लेकिन बताया जाता है कि वो संगठन को एक साथ लेकर चलने में असफल रहे, इसी वजह से पार्टी ने ये फैसला लिया.

हालांकि, जी किशन रेड्डी को अब केंद्रीय मंत्रीमंडल से इस्तीफा देना होगा. वो अब प्रदेश में संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी संभालेंगे. ऐसे में उनकी जगह किसी दूसरे चेहरे को पार्टी केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल कर सकती है. संभावना जताई जा रही है कि 9 से 10 जुलाई तक केंद्रीय मंत्रीमंडल में भी फेरबदल हो सकता है

आंध्र प्रदेश में एनटी रामा राव की बेटी डी पुरंदेश्वरी को पार्टी की कमान दी गई है. इससे पहले वो पार्टी की महासचिव के रूप में काम कर रही थीं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह समेत वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई बैठक में कई फैसलों पर मुहर लगी है. राज्य में संगठन स्तर पर किए गए बदलाव इसी का हिस्सा हैं. इसके तहत राज्यस्तर पर बदलाव के बाद केंद्र स्तर पर संगठन में बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके बाद केंद्रीय कैबिनेट में भी फेरबदल की संभावना है.

शेयर करे...

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर बीजेपी (BJP) के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिलेश यादव चरणबद्ध तरीके से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. 

 

इस प्लान पर होगा काम

 

अखिलेश यादव अपनी इस यात्रा में हर लोकसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे. इस दौरान वो बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार की विफलताओं को उजागर करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान उनका फोकस किसानों से संबंधित मुद्दों पर भी होगा. सपा (SP) के एक पदाधिकारी के अनुसार, पार्टी आलाकमान पहले जिला यूनिटों और फ्रंटल संगठनों में नई नियुक्तियां करेगा. इसके साथ ही सपा की राज्य कार्यकारिणी का पुनर्गठन होगा. गौरतलब है कि पिछले साल रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर उपचुनावों में हार के बाद, अखिलेश यादव ने पार्टी की राष्ट्रीय और राज्य कार्यकारिणी (राष्ट्रीय और राज्य अध्यक्षों के पदों को छोड़कर) को भंग कर दिया था.

 

इस फॉर्मूले पर जोर

 

आपको बताते चलें पिछले साल के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भी अखिलेश यादव ने पूरे उत्तर प्रदेश का व्यापक दौरा किया था. वहीं 2017 के मुकाबले सपा की सीटें बढ़ने में ये भी एक अहम फैक्टर रहा था. पार्टी में शिवपाल यादव की एंट्री हो चुकी है. इसके साथ ही पश्चिमी यूपी में जाट वोटों को साधने के लिए समाजवादी पार्टी जयंत चौधरी पर एक बार फर से बड़ा दांव खेल सकती है. ऐसे में अखिलेश की नई मुहिम में पश्चिमी यूपी के कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी के शामिल होने की संभावना है. 

 

गौरतलब है कि बीजेपी भी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले यूपी को अपना अभेद किला बनाए रखना चाहती है. ऐसे में बीजेपी के कई नेता पीएम मोदी और पार्टी के बाकी वरिष्ठ नेताओं के निर्देश पर जनता के बीच जा रहे हैं.।

 

 

शेयर करे...

रायपुर/ 12 जनवरी 2023। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन रायपुर में आज 12 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी, युवक कांग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, इंटुक एवं समस्त मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठों, विभागों के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित किया।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्री पीयूष कोसरे, सेवादल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण ताम्रकार, राशी त्रिभुवन महिलांग, मेहमूद अली, आरिश अनवर, भोलाराम नेताम, प्रताप नारायण कांग्रेसजन उपस्थित थे।

शेयर करे...

 

आदिवासी समाज के आरक्षण के लिये विधानसभा का विशेष सत्र बुलाये जाने का कांग्रेस ने स्वागत किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस सरकार के इस कदम से साफ हो गया कि कांग्रेस आदिवासी समाज को उनका आरक्षण देने के लिये प्रतिबद्ध है और भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार की बदनीयती और लापरवाही के कारण हाईकोर्ट में आदिवासी समाज का आरक्षण कम हुआ है और आदिवासी समाज का 32 प्रतिशत आरक्षण बहाल करने कांग्रेस सरकार प्रयास कर रही है।  

 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि आरक्षण की कटौती को लेकर भाजपा के द्वारा किये गये चक्का जाम की नौटंकी को जनता और आदिवासी समाज ने नकार दिया। प्रदेश में कही भी चक्का जाम सफल नहीं हुआ। लोग समझ चुके है कि रमन सरकार की लापरवाही ओर बदनीयती के कारण ही होईकोर्ट में आरक्षण कम हुआ है।

 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा की बदनीयती के कारण ही यह अप्रिय स्थिति निर्मित हुई है। आरक्षण को बढ़ाने का निर्णय हुआ उसी समय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार राज्य सरकार को अदालत के सामने आरक्षण को 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ाने की विशेष परिस्थितियों और कारण को बताना था। तत्कालीन रमन सरकार अपने इस दायित्व का सही ढंग से निर्वहन नहीं कर पायी। 2012 में बिलासपुर उच्च न्यायालय में 58 प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ याचिका दायर हुई तब भी रमन सरकार ने सही ढंग से उन विशेष कारणों को प्रस्तुत नहीं किया जिसके कारण राज्य में आरक्षण को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत किया गया। आरक्षण को बढ़ाने के लिये तत्कालीन सरकार ने तत्कालीन गृहमंत्री ननकी राम कंवर की अध्यक्षता में मंत्री मंडलीय समिति का भी गठन किया था। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भी कमेटी बनाई गयी थी। रमन सरकार ने उसकी अनुशंसा को भी अदालत के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया जिसका परिणाम है कि अदालत ने 58 प्रतिशत आरक्षण के फैसले को रद्द कर दिया। रमन सरकार की बदनीयती से यह स्थिति बनी है।

शेयर करे...

 

रायपुर/ 29 अक्टूबर 2022। विभिन्न निगम मंडलों, आयोगों, में अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, सदस्यों के रूप में कार्यकताओं की नियुक्ति के लिए कांग्रेस नेतृत्व और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का, कांग्रेस संगठन का आभार। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पार्टी के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ताओं को सरकार ने सम्मान किया हैै। विपक्ष में रहने के दौरान संगठन में सक्रिय रहकर तत्कालीन भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले कांग्रेसजनों के योगदान को पार्टी ने सम्मानित किया है। निश्चित तौर पर इन नियुक्तियों से सरकार के जनहित कार्यो को संपादित करने के लिये बहुत ज्यादा सहुलियत होगी। इन कांग्रेसजनों का अनुभव सार्वजनिक जीवन में उनकी सक्रियता और जनमानस से जीवंत संपर्क से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रचार-प्रसार में ओर तेजी आयेगी।

 

    प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा को इन नियुक्तियों से किस बात की पीड़ा हो रही है। 15 साल तक जब भाजपा की सरकार तब भाजपा कार्यकर्ताओ को विभिन्न निगम, मंडल, आयोगों में नियुक्तिया दी थी कांग्रेस पार्टी की सरकार है। कांग्रेस संगठन और कांग्रेस की विचारधारा के आधार पर राजनैतिक रूप से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया हैै। भाजपा के द्वारा इन नियुक्तियों के संदर्भ में की जा रही बयानबाजी अनैतिक और अनुचित और अवांक्षित है। भाजपा को यह नियुक्तियां गलत लगती है तो वह रमन सरकार के तीनों कार्यकाल के दौरान विभिन्न निगम मंडल, आयोगों में की गयी नियुक्तियों को भी गलत मानती है क्या? छत्तीसगढ़ में मुद्दाविहीन भाजपा मानसिक दिवालियेपन के दौर से गुजर रही है। भाजपा की सरकार ने नियुक्तियां किया था तो ठीक कांग्रेस की सरकार नियुक्तियां कर रही तो गलत, यह दोेहरा रवैया भाजपा के असली चरित्र को दिखाता है।

शेयर करे...

 

नानी ने शादी के जेवर बेचकर खरीदा था ब्रिटेन का टिकट, संघर्षों की बुनियाद पर खड़ी है सुनक की सफलता की इमारत

 

 

ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का चार्ज ले चुके हैं. उनके पीएम चुने जाने के बाद से ही भारत में उनकी काफी चर्चा हो रही है. इसकी वजह उनका भारतीय मूल का और हिंदू होना है. लोग उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं. इसके अलावा लोग उनके और उनके परिवार के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाह रहे हैं. आज हर तरफ ऋषि सुनक की सफलता की चर्चा हो रही है, लेकिन ऐसा नहीं है कि यह सक्सेस यूं ही मिल गई हो, यहां तक पहुंचने के लिए ऋषि सुनक ने और उनके परिवार ने काफी संघर्ष भी किया है. आइए जानते हैं ऋषि के परिवार से जुड़ा एक ऐसा ही संघर्ष जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

 

नानी के एक फैसले से बदला सबकुछ 

 

ऋषि सुनक के नाना और नानी पंजाब मूल के थे. ये लोग वर्ष 1960 में परिवार के साथ तंजानिया पहुंचे थे, लेकिन वहां पर इनका गुजारा नहीं हो पा रहा था. इस बीच ऋषि सुनक की नानी जिनका नाम सरक्षा था, ने ब्रिटेन जाने का प्लान बनाया. वहां जाने के लिए टिकट के पैसे नहीं थे, तो उन्होंने अपनी शादी के जेवर बेच दिए. पर जेवर बेचकर भी वह सिर्फ एक ही टिकट खरीद पाईं. वह खुद ब्रिटेन चली गईं, जबकि ऋषि सुनक की मां ऊषा समेत उनके तीन औऱ बच्चे और पति तंजानिया में ही रह गए. सरक्षा ने ब्रिटेन के लिसेस्टर में एक बुक कीपर की नौकरी की और एक साल के अंदर रुपये जमाकर तंजानिया से बाकी परिवार को भी ब्रिटेन बुला लिया.

 

पिता ने संघर्ष के बाद भी एजुकेशन पर दिया जोर और बदली किस्मत

 

ऋषि सुनक की मां और नानी जैसा ही संघर्ष उनके पिता के परिवार ने किया. ऋषि सुनक के पिता अविभाजित भारत के गुजरांवाला से नैरोबी पहुंचे थे और फिर रोजगार की तलाश में ब्रिटेन आ गए थे. परिवार को शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष करना पड़ा था, लेकिन उनके पिता ने बच्चों की शिक्षा पर काफी ध्यान दिया और इसी वजह से उनका संघर्ष अच्छे दिन में बदला. ऋषि सुनक की मां ऊषा और उनके पिता यशवीर की शादी वर्ष 1977 में हुई थी. शादी के कुछ साल बाद ऋषि सुनक का जन्म हुआ. इसके बाद ऋषि का एक छोटा भाई संजय सुनक और एक छोटी बहन राखी भी हुई. संजय सुनक प्रोफेशनली मनोचिकित्सक हैं, जबकि बहन राखी संयुक्त राष्ट्र में काम करती हैं. इन तीनों ने अपनी सफलता एजुकेशन के दम पर ही हासिल की.

 

 

शेयर करे...

 

23 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिल गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए हैं। हाल ही में हुए चुनाव में खड़गे को 7897 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को 1072 वोट मिले।

शेयर करे...

 

रायपुर/16 सितंबर 2022। भाजपा के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र की म सरकार ने छत्तीसगढ़ पुलिस को जनता को कानूनी मदद करने में अव्वल पाकर पुरस्कृत किया है और एनसीआरबी की रिपोर्ट बता रही है कि छत्तीसगढ़ में अपराधिक घटनाओं में पूर्व की अपेक्षा 28 प्रतिशत की कमी आई है। ऐसे में भाजपा को अपराधिक घटनाओं पर बयान देने से पहले पूर्व के रमन सरकार के दौरान घटित अपराधिक घटनाएं और वर्तमान समय में अपराधिक घटनाओं में हुई कमी का अध्ययन करना चाहिए एनसीआरबी की रिपोर्ट बता रही है कि 15 साल में लूट बलात्कार हत्या अपहरण डकैती चाकूबाजी की जो घटनाएं होती रही है उसमें वर्तमान में 28 प्रतिशत की कमी आई है 2017 में रमन सरकार के दौरान अपराधिक मामलों में छत्तीसगढ़ देश में 15वें स्थान पर था अब 52 नम्बर पर है।

 

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व के रमन भाजपा शासनकाल के दौरान शाम को 6ः00 बजे थानों का मुख्य द्वार बंद हो जाता था अपराध करने के बाद अपराधी बेखौफ घूमते थे और पीड़िता का एफ आई आर दर्ज नहीं होता था डॉ रमन सिंह के मुख्यमंत्री रहते उनके ओएसडी ओपी गुप्ता के ऊपर बलात्कार के आरोप लगे तो 4 साल तक रमन भाजपा की सरकार ने पीड़िता का एफआईआर दर्ज होने नहीं दिया था। 15 साल में भाजपा ने छत्तीसगढ़ को शराब माफिया गांजा माफिया रेत माफिया मानव तस्कर ड्रग तस्कर कोल माफिया का गढ़ बना दिया था। सारे माफियाओं का कनेक्शन सीधा भाजपा नेताओं के साथ था अपराधी के आगे पुलिस बेबस और कमजोर महसूस करती थी।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने 15 साल के रमन भाजपा सरकार के दौरान पंनपे माफिया राज को खत्म किया है जितने भी तस्करों के गिरफ्तारी हुई है उनका संबंध सीधा भाजपा नेताओं के साथ निकला है गुढ़ियारी में चाकूबाजी करने वाला भी पूर्व भाजपा पार्षद का पुत्र निकला।

 

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूरा प्रदेश में देखा है किस प्रकार से राजेश मूणत ने पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की किया, गाली गलौज किया, अभद्रता किया है। मुख्यमंत्री निवास घेराव के दौरान भी भाजपा के नेता पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के साथ गुंडागर्दी करते दिखे हैं कि भाजपा अपराधियों का संरक्षक है भाजपा अपराधियों का घर है।

 

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार बच्चों के विरुद्ध हुए अपराधों में 17 प्रतिशत की राज्य में लूट डकैती के अपराधो में भी कमी आयी है। 2016-17-18 के तीन साल में डकैती के 214 अपराध हुये थे। कांग्रेस राज में 2019-20-21 में छत्तीसगढ़ में यह घट कर 196 तक पहुंच गयी। एनसीआरबी के आंकड़े के अनुसार छत्तीसगढ़ में पिछले तीन साल में दर्ज लूट की सभी घटनाओं के अपराधियों को पकड़ा गया है। 2019-20-21 में छत्तीसगढ़ में हत्या के अपराधों में भी गिरावट 28 प्रतिशत की कमी आयी है। भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के दौरान प्रदेश से 27 हजार से अधिक महिलाएं गायब हुई जिस पर भाजपा नेता मौन रहे। गंगा पांडे जैसे भाजपा नेता मानव तस्करी में संलिप्त रहे। झलियामारी, मीना खलखो और मन मड़कम हिड़मे जैसे बलात्कार और हत्या के प्रकरण रमन राज में होते है। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी ओपी गुप्ता को रमन सरकार के दौरान मुख्यमंत्री निवास में संरक्षण मिलता रहा। जगत पुजारा, पोडियम लिंगा और धर्मेंद्र चोपड़ा जैसे भारतीय जनता पार्टी के एजेंटों का नक्सल कनेक्शन भी सर्वविदित है। नक्सल घटनाओं में 77 परसेंट और नक्सल हमलों में शहादत में 52 प्रतिशत की कमी एक बड़ी उपलब्धि है।

शेयर करे...

रायपुर/05 जुलाई 2022। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में कानून का राज है। यहां किसी भी तरह का कोई अपराधी बच नहीं सकता। किसी भी घटना के आरोपी जल्द से जल्द कानून की गिरफ्त में होते हैं। जांजगीर चांपा जिले में दुष्कर्म और हत्या की वारदात अक्षम्य है। ऐसी घटना के आरोपी कोई हो उनको बख्शा नहीं जायेगा। पुलिस ने आरोपी का पता लगाकर जल्द से गिरफ्तार किया है। कानून से बड़ा कोई अपराधी नहीं हो सकता। भाजपा के राज में तो ज्ञात अपराधी भी खुले आम घूमते थे। भाजपा ने पंद्रह साल तक जंगल राज चलाया। महिलाओं के लिये जीवन जीने के लिये भय मुक्त वातावरण देना कांग्रेस सरकार की पहली प्राथमिकता है।

 

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि विष्णुदेव अपने गिरेबान में झांक कर बताये कि भाजपा राज में गायब छत्तीसगढ़ की हजारों बेटियां कैसे गायब हो गयी। वे बतायें की भाजपा के राज में झलियामारी जैसे कांड क्यों होते थे, खलको जैसी घटनाएं किसके संरक्षण में होती थीं? भाजपा राज के मुख्यमंत्री रमन सिंह के ओएसडी किसके संरक्षण में नाबालिग बच्ची को बंधक बनाकर बलात्कार कर रहे थे, भेद खुला तो पीड़िता बच्ची के परिवार तक का अपहरण कर लिया। जिनका ऐसा चरित्र, चाल और चेहरा सामने आ चुका है, वे दुष्कर्म की वारदात पर राजनीति कर रहे हैं।

 

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा को यह नागवार गुजरता है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने नक्सलवाद को समेटकर विकास और विश्वास की धारा से जोड़ने में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। आदिवासी महिलाओं का शोषण बंद हुआ है। अपराधी वारदात के बाद फौरन पकड़े जा रहे हैं। राज्य में भाजपा शासनकाल के आपराधिक आंकड़े बताते हैं कि छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ तब था। अब साढ़े तीन साल से छत्तीसगढ़ विकास, लोक समृद्धि और जन सुरक्षा का पर्याय है। जबकि भाजपा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के एजेंडे पर चल रही है। छत्तीसगढ़ सतर्क है। यहां किसी तरह की साजिश सफल नहीं होने दी जायेगी। अपराध के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हमारी सरकार की प्राथमिकता में शामिल है और किसी भी अपराध पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित है।

शेयर करे...
Page 1 of 12

Magazine