सूरजपुर ज़िला मुख्यालय से लगभग 20 किलो मीटर की दुरी पर सउदी अरब उमरह हज से लौटे 2 संदिग्ध मरीजों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं। वहीं इसको लेकर प्रशासन के द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी आर. एस. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 लोगों में कोरोना वायरस की सिमटम्स पाये गये है। उनमें से दोनो ही व्यक्ति बिशुनपुर के हैं, दोनों हाल ही में सउदी अरब से लौटे हैं। उन्हें एहतियातन तौर पर 1 घर में ही एकांतवास होम आइसोलेशन में रखा गया है। फिलहाल इनमें कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है, पर उन्हे किसी से मिलने जुलने नही दिया जा रहा हैं आज जुमा का दिन है और एहतियातन जुमा ना पढ़ने का सलाह दिया है और लोगो से भी दुरी बनायें रखने की सलाह दी है वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुये ज़िला चिकित्सालय और ज़िला प्रशासन को संदिग्ध मरिजों के घर पर एहतियातन स्वास्थ कर्मी को निगरानी के लिए रखना चाहिए जो नहीं है, फिलहाल उनके ब्लड सैंपल जांच के लिए रायपुर के एंम्स भेजा गया हैं।
शेयर करे...