जगदलपुर । पुलिस द्वारा एक महिला से मारपीट और यौन अत्याचार के आरोप का मामला सामने आया है। महिला ने बस्तर जिले के बड़ांजी पुलिस थाना स्टाफ के थाना प्रभारी विकास राय, उनके ड्राइवर और एसडीओपी राकेश कुर्रे के खिलाफ राज्यपाल. मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, डीजीपी, आईजी , महिला आयोग और एसपी से इस मामले की शिकायत कर न्याय की मांग की है। जगदलपुर निवासी महिला दीपिका ( बदला हुआ नाम ) के आरोप संगीन हैं। दीपिका का कहना है की खुद के खिलाफ यौन प्रताड़ना की शिकायत लेकर वो बड़ांजी थाना गयीं लेकिन वहां के थाना प्रभारी ने उल्टे उसी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे और उसके भाई व भी के मित्र को जेल भेज दिया...जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है...बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इस मामले पर जाँच दल गठित की है...पीड़िता का आरोप है की बड़ांजी थाने में एसडीओपी श्री कुर्रे और थाना प्रभारी विकास रॉय ने उसके साथ बदसुलूकी की और थाना प्रभारी के ड्राइवर ने नशे में धुत्त होकर थाने में ही महिला के साथ गाली गलौच कर उसके संवेदनशील अंगों पर लात मारे...पीड़िता ने इस मामले पर न्याय की मांग की है उसने कहा है की यदि उसे ने नहीं मिला तो मरने के शिव उसके पास कोई रास्ता नहीं है...महिला की अधिवक्ता फातिमा राजपूत का कहना है की पीड़ित महिला के खिलाफ पुलिस ने गलत धाराएं लगाकर उसे जेल भेजा है...महिला के साथ पूर्व में बैंक के सहायक प्रबंधक ने यौन दुर्व्यवहार किया और जब महिला न्याय के लिए थाने पहुंची तो उसे वहां भी अभद्रता और यौन दुर्व्यवहार के साथ मारपीट मिली...इस मामले पार संज्ञान लेते हुवे बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने पुरे प्रकरण की जाँच के लिए एक टीम गठित की है। आईजी का कहना है की मामला संवेदनशील है इसलिए इस मामले की जाँच महिला पुलिस अधिकारी की अगुवाई में शीघ्र की जाएगी
शेयर करे...