जगदलपुर- एडिशन टुडे की खबर रंग लाई है, एक स्कूली छात्र को प्रताड़ित करने और उसे हत्या के लिए उकसाने के मामले में आखिरकार कोतवाली पुलिस ने इस मामले के एक आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश लगातार जारी है।
दरअसल शहर के आदेश्वर एकेडमी हल्बा कचोरा में 9 वीं कक्षा में पढ़ने वाले डी प्रशांत राव नामक छात्र की 25 जुलाई 2019 को हॉस्टल में पंखे से लटकती हुई लाश मिली थी, प्रथम दृष्टया पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था और बच्चे की मां इसे हत्या करार देते हुए लगातार दोषियों पर कार्यवाही की मांग कर रही थी और आखिरकार डेढ़ साल बाद कोतवाली पुलिस ने इस मामले के 2 मुख्य आरोपियों में से एक आरोपी हॉस्टल के वार्डन सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया, वही एक अन्य आरोपी रीता माने जो की शिक्षिका है लगातार पुलिस उसकी तलाशी कर रही है।
छात्र की मां डी शांता राव ने एडिशन टुडे द्वारा लगातार इस मामले पर खबर प्रकाशित करने को लेकर एडिशन टुडे की टीम को धन्यवाद दिया है और बस्तर एसपी दीपक झा का भी दिल से आभार किया है। शांता राव का कहना है कि बस्तर एसपी के द्वारा मामले को गंभीरता से लेने के बाद पिछले डेढ़ साल से फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है वहीँ इस गिरफ्तारी के लिए शांता राव ने कोतवाली के उपनिरीक्षक अमित सिदार और थाना प्रभारी एमन साहू को भी धन्यवाद दिया है, इसके अलावा उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर भी इस पूरे मामले को लेकर सवाल उठाया है, उनका कहना है कि जानबूझकर इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने उन्हें सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं कराया और इस मामले को लीपापोती करने में लगे हुए थे।
उन्होंने कहा कि एक मां होने के नाते ऐसे स्कूलों के प्रबंधन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की जानी चाहिए जिन्होंने इतनी संवेदनशील मामले में अपने संस्था के लोगो को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ा और इंसाफ दिलाने में उनकी बिल्कुल भी मदद नहीं की, वहीं उन्होंने जल्द से जल्द एक अन्य आरोपी रीता माने की गिरफ्तारी करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।