सूरजपुर अविभाजित मध्यप्रदेश के भूतपूर्व मुख्य सचिव स्वर्ग. महाराजा मदनेश्वर शरण सिंह देव के पुण्य तिथि पर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाड़े के नेतृत्व में ज़िला कांग्रेस कार्यालय सूरजपुर में श्रधांजलि सभा आयोजित करके श्रधांजलि अर्पित की गयी व महाराजा साहब द्वारा जन कल्याण के किए गये कार्यों व उनके विचारों को याद किया गया इस दौरान ज़िला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुभाष गोयल,ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी सिंह,ज़िला महामंत्री रामकृष्ण ओझा,शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजय ड़ोसी,एल्डरमेन मनोज डालमिया,युँका जिलाध्यक्ष जफर हैदर,दीप्ति स्वाई,गैबीनाथ साहू,दुर्गा शंकर दीक्षित,विष्णु कसेरा,प्रदीप राजवाड़े,आनंद कुँवर,राहुल अग्रवाल,राजु सिंह,शांतु ड़ोसी,आकाश साहू,मधु साहू,नरेन्द्र जैन,वीरेंद्र बंसल,शशि सिंह,कुसुमलता राजवाड़े,किरण पटेल,चन्दा श्री,जगलाल सिंह,विजय सिंह,गजानंद जायसवाल,वीणा शर्मा,रश्मि शर्मा,भावना सिंह,सुषमा शर्मा,रंजू चौबे,धनवीर सिंह,नरेश पैकरा,मो गुलखान,अनिल राजवाड़े उपस्थित थे I