बस्तर :-दिनाॅक 26.02.2021 के करीब 19.10 बजे रात्रि डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई की जिला बस्तर थाना परपा क्षेत्रांतर्गत ग्राम डोंगाम में एक किराना दुकान में जहरीला नाग सर्प घूसा है। सूचना पर डायल 112 परपा बायसन 01 को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुॅची जहाॅ दुकानदार रमाकांत ठाकुर ने बताया कि उसके दुकान में जहरीला सर्प घूस गया है, सामान के अंदर छूपा हुआ है। डायल 112 की टीम के द्वारा सर्प पकड़ने वाले पांचवी बटालियन के सहायक उप निरीक्षक अब्दुल हमीद खान से फोन से संपर्क कर उन्हें जगदलपुर से घटना स्थल लाये, जिनके द्वारा जहरीले नाग सर्प को पकड़ा गया एवं सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।
इस कार्यवाही में डायल 112 की टीम का सराहनीय योगदान रहा।
छत्तीसगढ़ डायल 112 का निम्न फेसबुक पेज या ट्वीटर भी ओपन कर सकते हैं एवं कृपया लाइक भी करें।