जगदलपुर। प्रदेश में कोरोना से मौत का एक और मामला सामने आया है। जगदलपुर की रहने वाली युवती की कल देर रात मौत हो गयी है। दरसअल शहर के रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड निवासी की जांच में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बीते सोमवार को एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां उसका इलाज किया जा रहा था लेकिन कल देर रात युवती की तबियत अचानक बिगड़ी और हार्ट बीट बंद हो गए डॉक्टरों ने काफी कोशिश की लेकिन देर रात युवती की मौत हो गई। । जानकारी के मुताबिक युवती को सिकलिन की बीमारी थीऔर काफी समय से उसका इलाज चल रहा था और कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे एम्स में भर्ती कराया गया था। युवती के परिवार वालों में शोक का माहौल है युवती के भाई और माता को क्वॉरेंटाइन कर रायपुर में रखा गया है।